Monday 25 September 2017

एचपीसीएल का अधिग्रहण करेगी ओएनजीसी

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) सरकार की एचपीसीएल में 51.11 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण बाजार मूल्य पर नवंबर या दिसंबर में होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार सरकार चाहती है कि यह सौदा अक्टूबर में हो जाए। हालांकि ओएनजीसी अधिग्रहण के लिए जरूरी धन जुटाने के लिए समय चाहती है। सरकार को इस सौदे से मौजूदा बाजार भाव पर 33,000 करोड़ रुपए से अधिक मिलेंगे।


सरकार के लिए सौदा सलाहकार जेएम फाइनेंशियल और कानूनी परामर्श सिरील अमरचंद मंगलदास ओएनजीसी के साथ मिलकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. (एचपीसीएल) पर सूचना ज्ञापन तैयार कर रही है। देश की सबसे बड़ी तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादक ओएनजीसी ने सौदे को लेकर मर्चेंटर बैंकर के रूप में एसबीआई कैप्स और सिटी ग्रुप को नियुक्त किया है। वहीं शार्दुल अमरचंद मंगलदास को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। ये तीसरी सबसे बड़ी रिफाइनिंग और तेल विपणन कंपनी के अधिग्रहण के लिए मूल्यांकन पर पहुंचने को लेकर सूचना ज्ञापन का अध्ययन करेंगे। @ https://goo.gl/G9joX5

पद्म भूषण के लिए सिंधु ने जताया खेल मंत्रालय का आभार

देश के तीसरे उच्चतम नागरिक सम्मान-पद्म भूषण के लिए नामांकित किए जाने पर खुश रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को खेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। सिंधु के अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी का नाम भी पद्म भूषण के लिए नामांकित किया गया है।


सिंधु ने आईएएनएस को फोन पर दिए एक बयान में कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरा नाम पद्म भूषण के लिए नामांकित हुआ है और इसके लिए खेल मंत्रालय की शुक्रगुजार हूं। हैदराबाद की रहने वाली 22 वर्षीया सिंधु को पिछले साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान -राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2wgmDFj

कपिल का किरदार निभायेंगे रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक और खेल पर आधारित फिल्मों का चलन जोरो पर है। ‘मैरी कॉम’, ‘मिल्खा सिंह’, ‘एमएस धोनी’ एवं ‘मोहम्मद अजहरूद्दीन’ के बाद अब इस फेहरिस्त में कपिल देव का नाम सामने आया है। निर्देशक कबीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले हैं। चर्चा हो रही है कि फिल्म में कपिल देव का रोल रणवीर सिंह निभाएंगे। पहले चर्चा थी कि इसके लिए अर्जुन कपूर को अप्रोच किया गया है।


लेकिन इस रोल के लिए शायद रणवीर सिंह बाजी मार ली है। रणवीर सिंह पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगे। बाजीराव मस्तानी और पद्मावती जैसी पीरियड फिल्मों के बाद रणवीर को एक क्रिकेटर के तौर पर रुपहले पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते रणवीर सिंह और कबीर खान की मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच कई घंटे तक बातचीत हुई। कबीर खान की निर्देशित इस फिल्म को फैंटम फिल्म प्रोड्यूस करेगी। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2fkV0UF

Saturday 16 September 2017

श्याओमी के फिटनेस बैंड का ऋतिक रोशन से करार

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने अपने एमआई फिटनेस बैंड के नए संस्करण को पेश करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के एक्टिव लाइफस्टाइल ब्रांड एचआरएक्स के साथ भागीदारी की है।
श्याओमी के उपाध्यक्ष और भारत के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने पीटीआई भाषा को बताया कि एमआई बैंड-एचआरएक्स संस्करण की कीमत 1,299 रुपए होगी। यह एमआईडॉटकॉम और एमआई होम स्टोर में 18 सितंबर से उपलब्ध होगा। यह 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट, अमेजन और मिंत्रा पर भी उपलब्ध होगा।


कंपनी ने कहा कि एमआई बैंड के इस संस्करण में एक बार चार्ज होने पर 23 दिनों तक चलने में सक्षम बैटरी लगी है। इसमें ओएलईडी डिस्प्ले भी लगी है। यह बैंड पैदल चली गई दूरी, जलाई गई कैलोरी और सोने के तरीकों आदि की निगरानी करने में सक्षम है। इसमें इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज का नोटिफिकेशन डिस्प्ले करने की भी सुविधा है। हालांकि, इसमें दिल की धडकन नापने वाला फीचर नहीं दिया गया है। @ http://bit.ly/2faP2cH

Friday 15 September 2017

सलमान ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सलमान ने शुक्रवार को यहां हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटिश सांसद कीथ वाज के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। वाज ने कहा, "ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्डस ऐसी खास शख्सियतों को दिया जाता है, जिन्होंने दुनिया में विविधता के लिए कोई खास कार्य किया हो और वह निश्चित तौर पर ऐसे लोगों में से एक हैं।


उन्होंने सलमान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह केवल भारतीय और विश्व सिनेमा के महान कलाकार ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने मानवतावाद के लिए भी काफी कुछ किया है। वहीं, सलमान ने कहा, "आपने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए धन्यवाद। मेरे पिता ने ऐसा कभी सोचा नहीं होगा, लेकिन आप लोगों ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके लिए शुक्रिया। अभिनेता ब्रिटेन में अपने दा-बांग टूर पर हैं। यह कार्यक्रम शनिवार को बर्मिघम और रविवार को लंदन के ओ2 एरिना में आयोजित किया जाएगा।  @ http://bit.ly/2xpikeo

Thursday 14 September 2017

अहमदाबाद और मुंबई के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन अधिकतम 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तीन घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आज इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखीं। इस परियोजना पर करीब 1.10 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी। जापान इस परियोजना के लिए 0.1 फीसदी की मामूली ब्याज दर से 88,000 करोड़ रुपए का कर्ज दे रहा है। सरकार भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को प्रस्तावित अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल नेटवर्क की सेवाएं शुरू करना चाहती हैं।


इसे आमतौर पर बुलेट ट्रेन के नाम से जाना जाता है। बुलेट ट्रेन औसतन 320 किलोमीटर प्रति घंटे और अधिकतम 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडेगी। अपने मार्ग पर बुलेट ट्रेन 12 रेलवे स्टेशनों पर रकेगी और वह हर स्टेशन पर केवल 165 सेकंड के लिए ही रकेगी। मुंबई में बोईसर और बीकेसी के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी जिसका सात किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के अंदर होगा। रेलवे को इस परियोजना के लिए करीब 825 हेक्टेयर भूमि की ही जररत होगी। बुलेट ट्रेन का 92 फीसदी रास्ता जमीन से ऊपर होगा, छह फीसदी रास्ता सुरंगों के जरिए होगा और केवल दो फीसदी रास्ता ही जमीन पर होगा। @ http://bit.ly/2jrGvDu

Tuesday 5 September 2017

पुनेरी पल्टन ने की ऑनलाइन टिकट बिक्री की घोषणा

वीवो प्रो-कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी पुनेरी पल्टन ने मंगलवार को अपने घरेलू चरण पुणे में खेले जाने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री की घोषणा कर दी है। पुणे में कबड्डी लीग सीजन-5 के मैच 13 से 20 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।


एक रिलीज के जरिए की गई घोषणा में पुणे ने कहा कि इन टिकटों की कीमत 600 रुपये से 4,000 रुपये तक है। इन टिकटों को 'बुक माई शो', 'टाउनस्क्रिप्ट' और पुनेरी पल्टन की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। @ https://goo.gl/1z9k1F

यूपी में बना मेट्रो निगम, आगरा-वाराणसी-झांसी में भी चलेगी मेट्रो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में मेट्रो परियोजना के निर्माण के लिए अलग-अलग निगम बनाने के बजाय एक यूपी मेट्रो कारपोरेशन के गठन का ऐलान करते हुए मेट्रो मैन ई. श्रीधरन से उसके प्रधान सलाहकार के रूप में जुड़ने की अपेक्षा की।


मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी के साथ लखनऊ मेट्रो का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अभी तक मेट्रो के लिए अलग-अलग निगम बन रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग को देखते हुए हम यूपी मेट्रो कारपोरेशन का गठन करेंगे जो सम्बन्धित शहर में मेट्रो विकसित करेगा। हम श्रीधरन जी से इसके प्रधान सलाहकार के रूप में सहयोग की अपेक्षा करेंगे।
योगी ने कहा, अलग अलग मेट्रो कारपोरेशन ना बनाकर यूपी मेट्रो कारपोरेशन का गठन किया जाएगा जो विभिन्न शहरों में मेट्रो विकसित करने का कार्य कर सके। उन्होंने बताया कि नोएडा और गाजियाबाद शहरों में पहले से मेट्रो है। लखनऊ मेट्रो के बाद अब कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, इलाहाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी और मेरठ में भी मेट्रो परियोजना शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/yY8bDY