Monday 20 February 2017

नियम कडे होने से एचएसबीसी, यूबीएस ने पी-नोट जारी करना बंद किया

एचएसबीसी और यूबीएस समेत कई विदेशी निवेशकों ने विवादास्पद पी-नोट जारी करना बंद कर दिया है। इसका कारण नियामक और प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा इसके दुरूपयोग को रोकने के लिये उठाये गये कदम हैं। एक समय पी-नोट भारतीय बाजारों में निवेश के लिये विदेशी निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय माध्यम था लेकिन अब इसमें कमी आयी है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आगे की कार्रवाई के लिये उन विदेशी फंड हाउस की सूची सौंपी है जो विदेशों से निवेश के इस साधन, ऑफशोर डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट (ओडीआई) भारतीय नागरिकों को जारी करते पाये गये।


सेबी ने अवैध धन की हेराफेरी में इसके दुरूपयोग को लेकर कार्रवाई में तेजी के बीच पी-नोट जारी करने वाले निवेशकों के साथ इसके जरिये भारतीय बाजारों में धन लगाने वालों की जांच तेज कर दी है। एक समय यह उन निवेशकों में काफी लोकप्रिय था जिन्होंने सीधे भारतीय बाजार में प्रवेश नहीं करना चाहते थे और पंजीकृत एफपीआई द्वारा उपलब्ध इस साधन के जरिये निवेश करते थे। उच्चतम न्यायालय द्वारा कालेधन पर नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) के सुझावों समेत लगातार नियमों को कडा किये जाने से पी-नोट के जरिये निवेश में काफी कमी आयी है। दस साल पहले कुल विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में जहां पी-नोट की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत थी वहीं अब यह सात प्रतिशत से कम रह गई है। @ goo.gl/dlskQK

‘जॉली एलएलबी 2’ ने कमाए 80 करोड़

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने अपने पहले सप्ताह में करीब 80 करोड़ की कमाई कर ली है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ 10 फरवरी को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि क्रिटिक्स से फिल्म को काफी मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है।


जॉली एलएलबी ने फिल्म के प्रदर्शन के पहले सप्ताह में 50 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म पहले सप्ताह में 77 करोड़ की कमाई कर चुकी है। हालांकि फिल्म उम्मीद से काफी पीछे चल रही है। उम्मीद की गई थी कि फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/jAOfcT

Thursday 9 February 2017

रणवीर-आलिया सिल्वर स्क्रीन पर मचाएंगें धमाल

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं। रणवीर सिंह और फिल्ममेकर जोया अख्तर के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। इन्होंने फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में साथ काम किया था। इसके बाद से रणवीर हमेशा जोया की फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक नजर आते हैं।


बताया जाता है कि जोया की अगली फिल्म ‘गुल्ली ब्वॉय’ में रणवीर सिंह एक रैपर का किरदार निभाते नजर आएंगे। चर्चा है कि फिल्म में रणवीर झुग्गी-झोपड़ी से रैपर तक का सफर करने वाले लड़के के किरदार में नजर आएंगे। यह ऐसा रैपर है जो अपने गानों के जरिए सामाजिक मुद्दों को उठाता है। इनमें दलितों के साथ होने वाले उत्पीड़न, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों की स्थिति, आर्थिक असमानता के साथ-साथ समलैंगिकता के मुद्दे भी शामिल हैं। चर्चा है कि फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/C0kb1h

फ्रांस के परमाणु संयंत्र में विस्फोट, कई घायल

पश्चिमी फ्रांस में ईडीएफ के फ्लेमानविले परमाणु संयंत्र में आज धमाका हुआ जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली हैं लेकिन परमाणु संबंधी किसी खतरे की आशंका की अभी कोई सूचना नहीं है।


फ्रांस के अखबार क्वेस्ट फ्रांस की वेबसाइट ने स्थानीय पुलिस के हवाले से यह खबर दी है। ईडीएफ के पेरिस मुख्यालय से इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पश्चिमी फ्रांस स्थित इस संयंत्र के किसी अधिकारी से इस घटना के बारे में टिप्पणी के लिए अभी संपर्क नहीं साधा जा सका है। @ goo.gl/NmnDJI

Tuesday 7 February 2017

दिल्‍ली- उत्तर भारत में भूकंप

दिल्‍ली-एनसीआर में सोमवार की रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। राष्‍ट्रीय भूकंप ब्‍यूरो के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 थी। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पीपलकोटि को बताया जा रहा है। भूकंप जमीन के 33 किलोमीटर नीचे आया था और 7-10 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए।


देहरादून और हरिद्वार में अपेक्षाकृत ज्‍यादा तेज झटके महसूस हुए। वहीं मसूरी और पिथौरागढ़ जैसी पहाड़ी जगहों पर झटके ज्‍यादा तेज नहीं थे। अमेरिकी जीयोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.6 थी। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/cMC8RE

Monday 6 February 2017

आस्ट्रेलिया को हरा न्यूजीलैंड ने जीती चैपल-हैडली सीरीज

ट्रैंट बोल्ट (33 रन पर छह विकेट) की धमाकेदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 24 रन से पराजित कर तीन मैचों की चैपल-हैडली सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।


मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 281 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को गेंदबाजों ने 47 ओवर में ही 257 पर ढ़ेर कर मैच समाप्त कर दिया। कीवी गेंदबाज बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे और 10 ओवर में मात्र 33 रन देकर छह विकेट निकाले। उन्होंने साथ ही वनड़े करियर में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि भी दर्ज की। मिशेल सेंटनेर को 50 रन पर दो विकेट और केन विलियम्सन को 44 रन पर आस्ट्रेलिया का एक विकेट हाथ लगा। बोल्ट को उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीता। सेडोन पार्क में हुए इस मैच में जबकि न्यूजीलैंड के स्कोर को पहले संतोषजनक नहीं माना जा रहा था लेकिन गेंदबाजों ने इसका सफलतापूर्वक बचाव किया।  @ goo.gl/4raVNZ