Sunday 3 April 2016

विराट बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

भारत अपनी मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब तो नहीं जीत पाया लेकिन उसके सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब मिल गया। विराट इस तरह लगातार दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बने। विराट 2014 में हुए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बने थे। तब उन्होंने 319 रन बनाए थे और इस बार उन्होंने 273 रन बनाए हैं। भारत 2014 में उप विजेता रहा था और इस बार वह सेमीफाइनल तक पहुंचा।



कोहली ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर दिखा दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों है! उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 146.77 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 273 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 29 तेज तर्रार चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अलावा विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे आधिक 3 ऑफ सेंचुरी भी लगाई। इस टी 20 वर्ल्ड में उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 89 रन रहा जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। @ http://goo.gl/KdPa2K

No comments:

Post a Comment