Tuesday 13 February 2018

हीरो इंडियन ओपन के 54वें संस्करण में दिग्गजों के बीच टक्कर

देश का प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट-हीरो इंडियन ओपन अपने 54वें संस्करण में प्रवेश करने जा रहा है, जहां भारत के दिग्गज खिलाड़ी इस शीर्ष सम्मान के लिए विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। मौजूदा विजेता एसएसपी चौरसिया, पूर्व विजेता अनिर्बान लाहिड़ी और दो बार के यूरोपियन टूर विजेता उभरती प्रतिभा शुभांकर शर्मा, यूरोपियन और एशियन टूर से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। यह टूर्नामेंट आठ से 11 मार्च, 2018 तक डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गैरी प्लेयर लेआउट में खेला जाएगा। पीजीए टूर विजेता और प्रसिटेंड कप टीम 2017 के सदस्य इमिलियानो ग्रीलो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में से एक हैं।


हीरो मोटोकोर्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, "हीरो इंडियन ओपन के साथ हम अपना करार बढ़ा कर बेहद खुश हैं। हम इससे पिछले 12 साल से जुड़े रहे हैं। हमारा गोल्फ के खेल को समर्थन करना भारत में इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता और उभरते खिलाड़ियों के साथ काफी मजबूत हो रहा है। हीरो इंडियन ओपन ने अपने आप को काफी आगे बढ़ाया है और विश्व के कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/mbFqo3

No comments:

Post a Comment