Wednesday 21 February 2018

कौलमैन ने 20 साल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमेरिका के क्रिस्टियन कौलमैन ने इंडोर नेशनल चैंपियनशिप में 60 मीटर की दौड़ को 6.34 सेकेंड में पूरा कर 20 साल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। गत वर्ष लंदन में हुए विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले कौलमैन ने यहां 6.34 सेकेंड में 60 मीटर की दौड़ को को पूरा कर पिछले 20 साल से कायम विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया।


विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमेरिका के क्रिस्टियन कौलमैन ने इंडोर नेशनल चैंपियनशिप में 60 मीटर की दौड़ को 6.34 सेकेंड में पूरा कर 20 साल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। गत वर्ष लंदन में हुए विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले कौलमैन ने यहां 6.34 सेकेंड में 60 मीटर की दौड़ को को पूरा कर पिछले 20 साल से कायम विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। @ https://goo.gl/ch2wNi

बनारस में 2 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगा महिंद्रा ग्रुप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू हुए दो दिवसीय इन्वेसटर्स समिट में कई नामी गिरामी हस्तियां पहुंची हैं। इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

उप्र इन्वेसटर्स समिट 2018 को सम्बोधित करते हुए महिंद्रा काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा मेरी जड़ें उप्र में काफी गहरी हैं क्योंकि मेरी मां उप्र से ही थीं। वह इलाहाबाद की थीं। बाद में उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से शिक्षिका की नौकरी हासिल की। हम उनके योगदान को कभी नहीं भुला सकते।


महिंद्रा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि एक मुसाफिर को उसकी मंजिल मिल गई है और आखिरकार इधर-उधर भटकर वह अपने घर लौट आया है। उन्होंने कहा उप्र के पास असीमित संसाधन हैं। लेकिन मैं एक बात योगी जी से कहना चाहता हूं कि उप्र की तुलना अन्य राज्यों से नहीं होनी चाहिए। वाकई में अगर उप्र की तुलना करनी है तो दुनिया के देशों के साथ करें। महिंद्रा ने कहा उप्र की दूसरे राज्यों से नहीं देशों से तुलना करनी चाहिए। @ https://goo.gl/HWECes

Tuesday 13 February 2018

फीफा विश्व कप के लिए बेस कैम्प बनाए गए

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने इस साल रूस में होने वाले विश्व कप के लिए टीम बेस कैम्प्स (टीबीसी) के नामों की घोषणा कर दी है। विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं और हर टीम के लिए एक बेस कैम्प बनाया गया है। ये बेस कैम्प उस टीम के लिए विश्व कप के दौरान मुख्यालय के तौर पर काम करेंगे।


फीफा ने कहा कि यह कोशिश की गई है कि बेस कैम्प्स की दूरी हवाई अड्डे से एक घंटे की दूरी पर हो और इन हवाई अड्डों पर एक मध्यम आकार का हवाई जहाज उतर सके।फीफा ने कहा है कि टीम बेस कैम्प्स की पूरी जानकारी उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।इस साल होने वाले फीफा विश्व कप के मैचों का आयोजन 11 मेजबान शहरों मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग, सोच्ची, कजान, शारनास्क, कालीनग्राद, वोल्वोग्राद, रोस्टोव ऑन डॉन, निजनी नोवगोरोड, येकाटेरिनबर्ग और समारा में होंगे। कुल आयोजन स्थलों की संख्या 12 है। मास्को में दो स्टेडियम स्थित हैं। @ https://goo.gl/Q8AoPH

हीरो इंडियन ओपन के 54वें संस्करण में दिग्गजों के बीच टक्कर

देश का प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट-हीरो इंडियन ओपन अपने 54वें संस्करण में प्रवेश करने जा रहा है, जहां भारत के दिग्गज खिलाड़ी इस शीर्ष सम्मान के लिए विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। मौजूदा विजेता एसएसपी चौरसिया, पूर्व विजेता अनिर्बान लाहिड़ी और दो बार के यूरोपियन टूर विजेता उभरती प्रतिभा शुभांकर शर्मा, यूरोपियन और एशियन टूर से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। यह टूर्नामेंट आठ से 11 मार्च, 2018 तक डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गैरी प्लेयर लेआउट में खेला जाएगा। पीजीए टूर विजेता और प्रसिटेंड कप टीम 2017 के सदस्य इमिलियानो ग्रीलो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में से एक हैं।


हीरो मोटोकोर्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, "हीरो इंडियन ओपन के साथ हम अपना करार बढ़ा कर बेहद खुश हैं। हम इससे पिछले 12 साल से जुड़े रहे हैं। हमारा गोल्फ के खेल को समर्थन करना भारत में इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता और उभरते खिलाड़ियों के साथ काफी मजबूत हो रहा है। हीरो इंडियन ओपन ने अपने आप को काफी आगे बढ़ाया है और विश्व के कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/mbFqo3

Wednesday 7 February 2018

बिटकॉयन निवेशकों को 1 लाख आयकर नोटिस जारी

देश के आयकर विभाग ने बिटकॉयन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले करीब एक लाख लोगों को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने अपने आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख नहीं किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने यहां एसोचैम के एक कार्यक्रम में यह खुलासा किया। वर्चुअल मुद्राओं में सरकार द्वारा विनिमयमन की चिंता से गिरावट का रूख है। यही कारण है कि बिटकॉयन मंगलवार को हांगकांग बाजार में नवंबर से अपने सबसे निम्नतम स्तर 5,992 डॉलर तक गिर गया।


उन्होंने एसोचैम द्वारा आयोजित बजट-बाद सम्मेलन में कहा, "जिन लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है, उन्होंने रिटर्न दाखिल करते समय इससे होनेवाली आय का खुलासा किया है और इसमें निवेश से प्राप्त होने वाले लाभ पर कर का भुगतान नहीं किया है। हम उन्हें कर जमा करने का नोटिस भेज रहे हैं।"चंद्रा के मुताबिक, आयकर विभाग ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त करने के लिए कई सर्वेक्षण किए हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा किए गए निवेश में पारदर्शिता नहीं है और उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/nXFqaA