Wednesday 27 December 2017

पेटीएम क्यूआर के जरिए सीधे बैंक खाते में मिलेगा भुगतान

मोबाइल-फस्र्ट वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने सोमवार को घोषणा की है कि पेटीएम क्यूआर के जरिए अब ऑफलाइन दुकानदार असीमित भुगतान सीधे अपने बैंक खातों में स्वीकार कर सकेंगे और वह भी 0 प्रतिशत शुल्क के साथ। पेटीएम का कहना है कि अब ग्राहक अपनी पसंदीदा भुगतान विधियों जैसे पेटीएमए यूपीआईए कार्ड और नेट-बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए दुकानदार के आउटलेट पर स्कैन और पेमेंट कर सकते हैं।


कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पेटीएम का लक्ष्य सभी प्रमुख पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स के लिए सपोर्ट प्रदान करना है ताकि छोटे और बड़े दोनों ही तरह के व्यापारी और दुकानदार विभिन्न उपभोक्ताओं से भुगतान स्वीकार करने में लचीलापन हासिल कर सके।
साथ ही वे इसका इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने में कर सके। देश भर में कंपनी की 10,000 मजबूत सेल्स टीमें इन-स्टोर मर्चेंट्स के साथ काम कर रही है। उन्हें पेटीएम क्यूआर का इस्तेमाल करने के अतिरिक्त लाभ और सुविधा समझने में मदद कर रही हैं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2le2cVp

Tuesday 26 December 2017

ट्वंटी-20: रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पर

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप के साथ आईसीसी की ताज़ा जारी ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में सीधे तीन स्थान की छलांग लगाते हुये दूसरा पायदान हासिल कर लिया है। टीम के खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग में कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर लोकेश राहुल को बड़ा फायदा हुआ है तो विराट कोहली गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।


रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा मैच पांच विकेट से जीतने के साथ श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली थी जिसका फायदा उसे ट्वंटी 20 टीम रैंकिंग में मिला है। भारतीय टीम को दो रेटिंग अंकों का भी फायदा हुआ है और वह 121 अंकों के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ को पीछे छोड़ते हुये पांचवें से दूसरे पायदान पर आ गयी है जबकि पाकिस्तान 124 अंकों के साथ फिलहल शीर्ष स्थान पर है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2zByfDM

Friday 22 December 2017

2जी घोटाला: फैसले के बाद दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में उछाल

दिल्ली की स्थानीय अदालत द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में सभी दोषियों को रिहा किए जाने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद के कारोबार में दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
दोपहर 12.40 बजे रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में तेजी देखी गई। यह पिछले सत्र के मुकाबले 9.15 फीसदी बढ़कर 18.85 रुपए पर है। इसी तरह, आइडिया सेलुलर के शेयर में 3.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके शेयर बढ़कर 101.70 रुपए तक पहुंच गए।


इसके अलावा रियल इस्टेट कंपनी यूनिटेक के शेयर में 12.99 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। यह 12.99 फीसदी की उछाल के साथ आठ रुपए पर है। यूनिटेक भी कथित तौर पर 2जी घोटाले में शामिल था। जबकि, एयरटेल का शेयरों में सपाट से गिरावट रही।
कंपनी का शेयर 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 528.60 रुपए पर है। उल्लेखनीय है कि विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने 2जी घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर दोनों मामलों में बरी कर दिया है। @ https://goo.gl/S6HGGo

FIFA-2018 के लिए मॉस्को के आधे होटल बुक

अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप के लिए मॉस्को के होटलों में 78 प्रतिशत बुकिंग हो गई है। मॉस्को में खेल एवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष निकोले गुलेयाएव ने कहा कि तीन सप्ताह पहले यह आंकड़ा केवल 10 प्रतिशत कम था।  निकोले ने कहा, "मैं इस बात का आकलन नहीं करूंगा कि यह आंकड़ा किस प्रकार से विदेशी और रूसी प्रशंसकों के बीच विभाजित है। हालांकि, देखा जाए तो अधिकतर रूसी प्रशंसक हैं।


अगले साल फीफा विश्व कप के लिए 75 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं और तीन सप्ताह पहले विश्व कप के ड्रॉ से पहले यह आंकड़ा केवल 10 प्रतिशत कम था। एक स्टार होटल के कमरे का किराया 5,000 रूबल्स (85 डॉलर) है और वहीं पांच सितारा होटल के एक कमरे का किराया 50,000 रूबल्स (850 डॉलर) है। निकोले ने कहा, "वर्तमान में मॉस्को में 1,183 होटल बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। अगले साल अधिक होटलों के प्रस्ताव होंगे। हम इनकी कीमतों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। अगले साल फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन रूस में होगा। इसके मैच 14 जून से 15 जुलाई तक 11 शहरों में खेले जाएंगे। @ https://goo.gl/2jnPFs

Thursday 21 December 2017

जायडस वेलनेस के सीएफओ ने दिया इस्तीफा






दवा बनाने वाली कंपनी जायडस वेलनेस ने आज कहा कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित बी. जैन ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, अमित बी. जैन ने कंपनी के सीएफो पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उसने अभी इस्तीफे की वजह नहीं बतायी है। @ http://bit.ly/2BSY5bw

हेरिटेज फिल्मोत्सव:प्रविष्टियां 17 जनवरी तक ली जाएंगी

कला और संस्कृति में दिलचस्पी रखने वाले पेशेवर व शौकिया फिल्म निमार्ताओं को एक अनूठे ऑनलाइन हेरिटेज फिल्मोत्सव में अपनी फिल्में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। फिल्म की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2018 है। इस फिल्मोत्सव को भारतीय कला एवं संस्कृति के ऑनलाइन विश्वकोष सहपीडिया और यस बैंक के थिंक टैंक यस ग्लोबल इंस्टीट्यूट की इकाई यस कल्चर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।


यह फेस्टिवल 16 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के लिए खुला है और इसमें 30 मिनट तक की अवधि वाली उन सभी मौलिक फिल्मों को शामिल करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो एचडी-डीवीडी या ब्लू-रे क्वालिटी की हों। इसमें 1 जनवरी, 2015 से पहले निर्मित फिल्मों को शामिल नहीं किया जाएगा। प्रविष्टियां डीवीडी फॉर्मेट में डाक द्वारा 'सहपीडिया कार्यालय, सी-1/3, पहली मंजिल, सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया, नई दिल्ली-110016' पते पर भेजनी होंगी। @ http://bit.ly/2BMsPs4

Saturday 16 December 2017

रणवीर, आलिया ने निकलोडियन किड्स अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीते

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने निकलोडियन किड्स च्वॉइज अवॉर्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार हासिल किया। रणवीर ने जारी बयान में कहा, "मंच पर प्रस्तुति देने से मुझे आनंद मिलता है, लेकिन किड्स च्वॉइज अवॉर्ड्स के दौरान बच्चों के लिए प्रस्तुति देना एक अलग सुकून देता है। बच्चे प्यार, सकारात्मकता और ऊर्जा से भरे हैं और मंच पर प्रस्तुति देना का सबसे बेहतरीन समय रहा।


आलिया ने कहा कि बच्चे खुशियां लाते हैं और उनके साथ मंच पर प्रस्तुति देना हमेशा यादगार अनुभव रहता है। अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कृति सैनन और रैपर बादशाह ने शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 'गोलमाल अगेन' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म वर्ग में जीत हासिल की। वहीं 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को बच्चों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गीत चुना गया। वरुण को दी डांसिंग स्टार और द बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला। कार्टून पात्र मोटू-पतलू को देश के किड्स चैनल पर बेस्ट शो घोषित किया गया। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/MM4WRZ

Monday 11 December 2017

ICICI बैंक ने ऑनलाइन पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा शुरू की

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिये पीपीएफ खाता खोलने की आनलाइन सेवा शुरू की है। बैंक के ग्राहकों को अब यह खाता खोलने के लिये दस्तावेज जमा नहीं कराने होंगे। बैंक की इस डिजिटल सेवा से ग्राहक अपना लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता तुरंत खोल सकेंगे। यह काम पूरी तरह से कागजरहित और आनलाइन होगा।


बैंक ने एक वक्तव्य में कहा है, इस सुविधा के शुरू होने के बाद ग्राहक को पीपीएफ खाता खुलवाने के लिये दस्तावेज के साथ बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहक अब बैंक के इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के डिजिटल चैनल का इस्तेमाल करते हुये अपनी सुविधा के मुताबिक पीपीएफ खाता खोल सकेंगे। बैंक ने कहा है कि वह पहला बैंक है जिसने पीपीएफ खाता खोलने के लिये पूरी तरह से दस्तावेज रहित प्रक्रिया अपनाते हुये यह डिजिटल प्रणाली शुरू की है। @ https://goo.gl/Pc12j7

बिटकॉयन 14 हजार डॉलर पार

बिटकॉयन 24 घंटों से भी कम समय में 2,000 डॉलर की तेजी के साथ 14,000 डॉलर की नई ऊंचाई को पार कर गया। क्रिप्टोकरेंसी की यह नई रिकार्ड ऊंचाई है। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि बिटकॉयन की कीमत एक साल पहले 1,000 डॉलर से भी कम थी, लेकिन इसमें 'गुब्बारा फुटने की चेतावनी' के बावजूद लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।


कॉयनडेस्क वेबसाइट के अनुसार, बिटकॉयन ने यह रिकार्ड एशिया में शुरुआती ट्रेडिंग में बनाया। यह नया रिकार्ड बिटकॉयन फ्यूचर्स के दो एक्सचेंजों में लांच करने के दो दिन बाद ही बना है। इनमें दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूचर एक्सचेंज सीएमई भी शामिल है। सट्टेबाजी फर्म सीएमसी मार्केट्स ने कहा कि इतनी तेजी एक गुब्बारा फूटने के सारे लक्षणों को दर्शा रहा है और फर्म ने चेताया कि "यह गुब्बारा कब फूटेगा, यह जानने का कोई तरीका नहीं है।" अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ https://goo.gl/FV6eVx

Friday 1 December 2017

भारत डब्ल्यूएसएफ विश्व पुरूष टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

आठवीं वरीयता प्राप्त भारत ने महेश मनगांवकर के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सातवीं वरीयता वाली जर्मनी को 2-1 से हराकर फ्रांस के मार्शेले में चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व पुरूष टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।


महेश कोर्ट पर आए तब स्कोर 1-1 से बराबर था । उन्होंने 31 मिनट तक चले मुकाबले में 11-6, 11-7, 11-4 से जीत दर्ज की । विक्रम सिंह ने शुरूआती मुकाबले में रूडी रोरमूलर को 11-8, 11-1, 11-8 से हराकर भारत को बढत दिलाई थी । दूसरे मुकाबले में भारत के नंबर एक खिलाड़ी सौरव घोषाल को जर्मन नंबर एक सिमोन रोसनेर ने 11-9, 4-11, 11-5, 6-11, 11-3 से हराया। @ http://bit.ly/2Bt1Hx3

विश्‍व स्तर पर छाप छोड़ने उतरेगा भारत

एशियाई हाकी की सिरमौर भारतीय टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे विश्‍व हाकी लीग फाइनल के तीसरे और आखिरी सत्र में उतरेगी तो उसका इरादा दुनिया की दिग्गज अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने का होगा। भारत हाकी विश्‍व लीग फाइनल में पूल बी में पिछली चैम्पियन और विश्‍व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगा।


कुछेक मैचों को छोड़ दें तो उपमहाद्वीप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है और हाल ही में ढाका में भारत ने एशिया कप में खिताबी जीत दर्ज की। आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन भारत के पास इस टूर्नामेंट के जरिये यह साबित करने का सुनहरा मौका है कि उसमें एशिया के बाहर भी अपना दबदबा कायम करने का माद्दा है।

दुनिया की दूसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पिछले कुछ समय में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है। आस्ट्रेलिया ने उसे चैम्पियंस ट्राफी, अजलन शाह और राष्ट्रमंडल खेलों में मात दी। आठ देशों के इस टूर्नामेंट में पहले ही मैच में आस्ट्रेलिया के रूप में भारत केा सबसे कठिन चुनौती मिली है। @ http://bit.ly/2AxnTJr