Monday 5 June 2017

युवराज की पारी ने बदला मैच: कोहली

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को 124 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह की अर्धशतकीय पारी की तारीफ करते हुए कहा है उस पारी ने मैच का रुख बदल दिया था। युवराज ने उस समय 32 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली जब भारतीय बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे।


 इस मैच में भारत के चारों शीर्ष बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए जो एक रिकार्ड है। शिखर धवन ने 68, रोहित शर्मा ने 91 और कोहली ने नाबाद 81 रन बनाए। युवराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने इस मैच में अपने स्वभाव से विपरीत धीमी शुरुआत की और अंत के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। कोहली ने कहा, “जब युवराज आया तो फिर हम बाहर नहीं गए। वह एक छोर से बड़े शॉट लगा रहे थे इससे मेरे ऊपर दबाव कम हुआ और तब मैंने सोचा की मैं बड़े शॉट लगा सकता हूं। कोहली ने युवराज की तारीफ करते हुए कहा, “अगर वह इस तरह खेलते हैं तो टीम हमेशा अच्छी स्थिति में होती है क्योंकि आप उनसे उम्मीद करते हो कि वह मैदान पर आएंगे और मैच बदलने वाली पारी खेलेंगे। @ http://bit.ly/2rsFey7

No comments:

Post a Comment