Monday 26 June 2017

जीएसटी से कीमतें घटेंगी: पर्रिकर

जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने से आम उपभोक्ता को फायदा होगा, क्योंकि उसे कम कर चुकाने होंगे, लेकिन इसे लागू करने के शुरुआती दौर में 'कुछ भ्रम और बरबादी' की स्थिति पैदा हो सकती है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को यह बात कही। एक सरकारी आयोजन के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा की तारीफ की, जिसके साथ वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चला रहे हैं।


जीएसटी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आम ग्राहकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा वर्तमान में हमें कई तरह के कर चुकाने पड़ते हैं, उत्पाद कर, सेवा कर, लक्जरी कर, प्रवेश शुल्क, खरीद कर, बिक्री कर, वैट आदि। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद केवल एक कर चुकाना होगा। जीएसटी की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा एक चीज याद रखिए, कुछ भ्रम पैदा हो सकता है, शुरुआती विध्वंस की स्थिति भी पैदा हो सकती है। लेकिन किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। शुरू में हम यह मानकर चल रहे हैं कि किसी को कुछ भी पता नहीं है, इसलिए हम लोगों के साथ कड़ाई से पेश नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार भी कदम उठा रही है, ताकि लोगों को जीएसटी को लेकर जानकारी और मदद मुहैया कराई जा सके।  अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2sVISj7

Wednesday 21 June 2017

भारत शुक्रवार को 31 उपग्रह छोड़ेगा

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि वह शुक्रवार को 712 किलोग्राम वजनी पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काटरेसैट-2 और 30 सह-यात्री उपग्रहों (29 विदेशी और एक भारतीय) को अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के माध्यम से अंतरिक्ष में छोड़ेगा।




भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक, पीएसएलवी रॉकेट का एक्सएल संस्करण के शुक्रवार सुबह 9.29 बजे श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान करने की संभावना है। इसरो ने कहा कि 30 उपग्रहों का कुल वजन 243 किलोग्राम होगा और काटरेसैट सहित कुल 31 उपग्रहों का वजन लगभग 955 किलोग्राम होगा।

रॉकेट उपग्रहों को 505 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य तुल्यकालिक कक्षा (एसएसओ) में दाखिल कराएगा। सह-यात्री उपग्रहों में 14 देशों- ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्रिटेन, चिली, चेक गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लाटविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया और अमेरिका के 29 नैनो उपग्रह तथा भारत का एक नैनो उपग्रह शामिल है। @ http://bit.ly/2sSNr0i


विश्व को एक सूत्र में बांधता है योग: प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि योग ही एक ऐसा माध्यम है जो पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांध सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को योग को जीवन में ठीक उसी तरह इस्तेमाल करना चाहिए जिस तरह नमक किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बारिश के बीच बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी समय पर पहुंच गए। मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आयोजन स्थल पर पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी योग करने पहुंचे।


मोदी ने कहा कि 3 सालों में कई योग संस्थान स्थापित हुए। दुनिया के सभी देशों में योग शिक्षक की मांग हो रही है। भारतीयों की प्राथमिकता दुनिया में सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक रूप से योग को करने के प्रयास चल रहे हैं। योग जीवन का हिस्सा बने, इसको लेकर जागरूकता बढ़ रही है। हमारी भावी पीढ़ियां हमारे सदियों पुराने ज्ञान से परिचित हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं योग को जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2sPHeBl

Monday 5 June 2017

युवराज की पारी ने बदला मैच: कोहली

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को 124 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह की अर्धशतकीय पारी की तारीफ करते हुए कहा है उस पारी ने मैच का रुख बदल दिया था। युवराज ने उस समय 32 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली जब भारतीय बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे।


 इस मैच में भारत के चारों शीर्ष बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए जो एक रिकार्ड है। शिखर धवन ने 68, रोहित शर्मा ने 91 और कोहली ने नाबाद 81 रन बनाए। युवराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने इस मैच में अपने स्वभाव से विपरीत धीमी शुरुआत की और अंत के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। कोहली ने कहा, “जब युवराज आया तो फिर हम बाहर नहीं गए। वह एक छोर से बड़े शॉट लगा रहे थे इससे मेरे ऊपर दबाव कम हुआ और तब मैंने सोचा की मैं बड़े शॉट लगा सकता हूं। कोहली ने युवराज की तारीफ करते हुए कहा, “अगर वह इस तरह खेलते हैं तो टीम हमेशा अच्छी स्थिति में होती है क्योंकि आप उनसे उम्मीद करते हो कि वह मैदान पर आएंगे और मैच बदलने वाली पारी खेलेंगे। @ http://bit.ly/2rsFey7

फ्रेंच ओपन: आमने-सामने होंगे सानिया और बोपन्ना

लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल वर्ग में भारत के दो दिग्गज युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन्ना बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगे।
बोपन्ना और उनकी कनाडा की महिला जोड़ीदार गैब्रिएल डाब्रोव्स्की को जीड़ी ने दूसरे दौर में फ्रांस की बेनाइटे पेइरे-क्लोए पेक्वेट की जोड़ी को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


बोपन्ना और डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने पेइरे और क्लोए की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। यह मुकाबला महज 44 मिनट तक चला। सानिया और उनके क्रोएशिया के जोड़ीदार इवान डोडिग ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। @ http://bit.ly/2rCFCsj