Friday 19 May 2017

नडाल की रोम मास्टर्स में 50वीं जीत, कर्बर बाहर

क्लेकोर्ट के बादशाह राफेल नडाल हमवतन स्पेनिश खिलाडी निकोलस अलमार्गो के मैच के बीच में हटने के कारणए रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं, लेकिन महिला वर्ग में विश्‍व की नंबर एक खिलाडी एंजलिक कर्बर बाहर हो गयी है। फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में तीन बार नडाल से हारने वाले अलमार्गो केवल 24 मिनट तक कोर्ट पर रहे और इसके बाद उन्होंने हटने का फैसला किया। उस समय नडाल पहले सेट में 3-0 से आगे चल रहे थे। रोम मास्टर्स में यह नडाल की 50वीं जीत है। उन्होंने इससे पहले मोंटेकालरे, बार्सिलोना और मैड्रिड में खिताब जीते थे और फ्रेंच ओपन से पहले शानदार फार्म में चल रहे हैं।


स्विट्जरलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त स्टैन वावरिंका भी आगे बढने में सफल रहे। उन्होंने बेनोइट पियरे को 6-3, 1-6, 6-3 से हराया। कनाडा के पांचवें वरीय मिलोस राओनिच ने भी टोमी हास ािक 6-4, 6-3 से पराजित किया। जापान के केई निशिकोरी ने भी डेविड फेरर को 7-5, 6-2 से हराया। महिलाओं में विश्‍व की नंबर एक खिलाडी कर्बर को एस्तोनिया की एनेट कोंटावीट ने 6-4, 6-0 से हराया। अन्य मैचों में दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने लौरेन डेविस को 6-1, 6-1 से, सिमोन हालेप ने र्जमनी की लौरा सीगमेंट को 6-4, 6-4 से और आठवीं वरीय एलिना स्वितोलिना ने एलाइज कॉर्नेट को 6-4, 7-6 से पराजित किया। @ http://bit.ly/2pSG5sw

जीएसटी: ज्यादातर सामानों पर दरें तय, देखें कितना पड़ेगा असर

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने गुरुवार को 1,211 सामानों पर कर की दरें निर्धारित की। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी परिषद की पहले दिन की बैठक के बाद मीडिया को बताया, आज किसी भी सामान पर कर को बढ़ाया नहीं गया। बल्कि कई वस्तुओं पर इससे पहले लगने वाली दरों में कटौती की गई है। राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने कहा कि करीब 81 फीसदी वस्तुओं पर 18 फीसदी या उससे कम कर रखी गई है। केवल 19 फीसदी वस्तुओं पर सबसे अधिक 28 फीसदी की दर लगाई गई है। उन्होंने कहा कि केवल छह श्रेणियों की वस्तुओं पर कर की दर का फैसला होना बाकी है, जिनमें सोना, बीड़ी और कार शामिल है।
वित्त मंत्री ने कहा कि अनाज सहित खाद्य पदार्थ सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि उन्हें छूट वाली श्रेणी में शामिल किया गया है। इस श्रेणी में दूध को रखने का भी प्रस्ताव है। हालांकि डिब्बाबंद या ब्रांडेड खाद्य पदार्थो के बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है। वर्तमान में 400 वस्तुओं को कर से छूट दी गई है।
आम आदमी के लिए खुशी की बात यह है कि जीएसटी में 81 फीसदी सामानों पर कर की दर 18 फीसदी से कम रखी गई है। हालांकि छोटी कारों पर कर दर बढ़ सकती है। जीएसटी के अंतर्गत दूध, अंडे, नमक, ताजी सब्जियां, फल, गर्भनिरोधक, जैविक खाद, मिट्टी के बरतन, नारियल, प्रसाद (धार्मिक स्थलों के जैसे मस्जिद, मंदिर, चर्च आदि) को कर से छूट मिली है।


सभी कारों, बसों, ट्रकों और मोपेड व मोटरसाइकिलों के साथ साथ व्यक्तिगत इस्तेमाल के विमान, लक्जरी नौकायानों पर सबसे उंची दर 28 प्रतिशत पर जीएसटी लगाया जायेगा। इसके अलावा सभी तरह की कारों, एसयूवी और 350 सीसी इंजिन वाली मोटरसाइकिलों पर अतिरिक्त उपकर भी लगाया जाएगा।
इकोनामी क्लास में हवाई यात्रा पर 5 प्रतिशत और बिजनेस क्लास पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। @ http://bit.ly/2rl9dJ0

Friday 12 May 2017

संजय दत्त की बायोपिक में नजर आएंगी सोनम कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि जब उन्हें संजय दत्त की बायोपिक में काम करने का प्रस्ताव मिला तो वह रोमांचित हो गयीं। बॉलीवुड फिल्मकार राज कुमार हिरानी, संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभायेंगे। फिल्म में सोनम की मुख्य भूमिका होगी।
सोनम ने बताया कि वह संजय दत्त की बायोपिक में राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिलने पर कूद पड़ी थीं। कहा जा रहा है कि इस बायोपिक में सोनम, संजय दत्त की प्रेमिका के रूप में दिखेंगीं।


सोनम ने कहा, “दुर्भाग्य से मैं अपने किरदार के बारे में अभी नहीं बता सकती। लेकिन, मैं राजू हिरानी की बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं। मौका मिलने पर मैं कूद पड़ी। मेरा हाल यह था कि कुछ भी करना हो, बताओ क्या करना है। गौरतलब है कि संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, मनीषा कोइराला, करिश्मा तन्ना, विक्की कौशल और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2qa7Uek

फिल्म महोत्सव में बारह देशों की 23 फिल्में दिखाई जाएगी

सोलहवां इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव 17 मई से यहां शुरु होगा जिसमें बारह देशों की तेइस फिल्में दिखाई जाएंगी। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक निदेशक हनुरोज ने बताया कि साठ देशों की 750 फिल्में आयी थी जिनमें बारह देशों की 23 फिल्में प्रदर्शन के लिए चयनित की गई। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव के पहले दिन लोमहर्ष की चिकन बिरयानी ,मीरा नायर की आजाद तथा कमल नाथानी की बियोंड बाउंडरीज का प्रदर्शन किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि फिल्म महोत्सव के नामकरण के अनुरुप सोलह विषयों पर ये फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा मोबाइल से फिल्म निर्माण के बारे में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके अलावा नये उद्यमियों को उधोग लगाने के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी। हनुरोज ने बताया कि गर्मियों में लोगों को शाम के समय काफी फुर्सत होती है तथा लोग फिल्म देखना पसंद करते हैं। इसी दृष्टि से गर्मी के दिनों में इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव के पोस्टर का भी आज लोकार्पण किया गया। @ http://bit.ly/2qzInwL

Thursday 4 May 2017

फीफा रैंकिंग: शीर्ष 100 में पहुंचा भारत

भारतीय फुटबाल टीम ने 21 साल में पहली बार फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष-100 में प्रवेश किया है। फीफा की गुरुवार को जारी ताजा रैकिंग में कोच स्टीफन कोंस्टैंटाइन वाली टीम ने 100वां स्थान हासिल किया है।

वह इस स्थान पर निकारागुआ, लिथुआनिया और इस्टोनिया के साथ सुंयक्त रूप से काबिज है। इससे पहले भारत फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 में 1996 में पहुंचा था। फरवरी 1996 में भारत को 94वां स्थान मिला था।


यह भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग है। भारत को हाल ही में कंबोडिया, म्यांमार के खिलाफ घर से बाहर मिली जीत का फायदा हुआ है। भारत अपना अगला अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच सात जून को लेबनान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वह एएफसी कप में 13 जून को किर्गिस्तान के खिलाफ खेलेगी। खेल समाचार के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ goo.gl/hdicDo

तमिल ‘बिग बॉस’ का घर होगा करोड़ का

लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के तमिल संस्करण के लिए घर निर्माण की लागत 1 करोड़ रुपए से अधिक तय की गई है। इसके लिए अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन पहली बार टेलीविजन पर मेजबानी करेंगे। यूनिट के एक सूत्र ने कहा, ईपीपी थीम पार्क में बन रहे शानदार घर का बजट 1 करोड़ रुपए से अधिक तय किया गया है।





जय टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो की मेजबानी के बारे में हासन ने कहा, जब ‘बिग बॉस’ ने इसकी मेजबानी का प्रस्ताव लेकर मुझसे संपर्क किया तो मैंने चुटकुले वाले अंदाज में कहा, हू बेटर दैन मी, राइट?

अपने पूरे जीवन में, निजी या सार्वजनिक जीवन में जो भी किया है, उस पर लगातार नजर रखी गई है और न्याय किया गया है। उन्होंने कहा, लेकिन अब भूमिका बदल गई है, क्योंकि मैं दर्शकों के साथ खड़ा हूं और हस्तियों को घर में रहते देखूंगा। सूत्र के अनुसार, हासन शो की कुछ कड़ियों की शूटिंग करेंगे और इसके बाद अपनी बहुभाषी कॉमेडी फिल्म ‘शाबाश नायडू’ पर काम शुरू करेंगे। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/kvLdFz