Wednesday 26 April 2017

नीता अंबानी को ओलंपिक चैनल कमीशन की सदस्य बनाया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति में पहली भारतीय महिला सदस्या नीता अंबानी को इस वैश्‍विक संचालन संस्था के दो महत्वपूर्ण आयोग का सदस्य बनाया गया है जिनमें प्रतिष्ठित ओलंपिक चैनल भी शामिल है। आईओसी ने 2017 के लिये अपने 26 आयोगों के लिये सदस्यों की घोषणा की और 53 वर्षीय अंबानी को ओलंपिक चैनल के अलावा ओलंपिक शिक्षा आयोग का भी सदस्य बनाया गया है।


ओलंपिक चैनल आयोग के 16 सदस्यों में अंबानी भी शामिल है। इस आयोग के प्रमुख अमेरिका ओलंपिक समिति के चेयरमैन लारेन्स फ्रांसिस प्रोबस्ट हैं। अंबानी को अंतरराष्ट्रीय परालंपिक समिति के अध्यक्ष फिलिप क्रावेन की जगह सदस्य बनाया गया है जो पिछले साल तक आयोग के सदस्य थे। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2oLA9x7

Monday 17 April 2017

सिंगापुर ओपन जीतने वाले पहले भारतीय बने प्रणीत

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने रविवार को हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर सिगापुर ओपन सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। प्रणीत इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। प्रणीत के करियर का भी यह पहला सुपरसीरीज खिताब है। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में 30वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत ने श्रीकांत को 17-21, 21-17, 21-12 से मात दी।





प्रणीत ने अंतत: श्रीकांत को 21-12 से करारी मात देते हुए न सिर्फ तीसरा गेम जीता बल्कि करियर का पहला सुपरसीरीज खिताब भी हासिल किया। सिंगापुर ओपन से पहले प्रणीत और श्रीकांत का सामना चार बार एक-दूसरे से हुआ था और श्रीकांत को इसमें सिर्फ एक बार जीत मिली थी। इस जीत के साथ प्रणीत ने श्रीकांत के खिलाफ जीत-हार का आंकड़ा 5-1 कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ जब भारत का कोई दो खिलाड़ी किसी सुपरसीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा हो अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/if8Mf3

इरफान खान ने ‘राब्ता’ के लिए आवाज दी

अभिनेता इरफान खान ने नवोदित निर्देशक दिनेश विजान की फिल्म ‘राब्ता’ के ट्रेलर के लिए अपनी आवाज दी है। विजान और इरफान एक साथ विमान यात्रा कर रहे थे, जब निर्देशक ने इरफान से पूछा कि क्या वे उनकी फिल्म के लिए वॉयस ओवर कर सकते हैं? इरफान ने इसके लिए तुरंत स्वीकृति दे दी।


विजान ने एक बयान में कहा, “हमें ट्रेलर के लिए एक भविष्यवक्ता की आवाज की जरूरत थी। इरफान की आवाज शानदार है। हम विमान से जॉर्जिया की यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान मैंने इरफान से पूछा कि क्या वह ‘राब्ता’ के लिए छोटा सा वॉयस ओवर कर सकते हैं? विजान ने कहा, “वह इसके लिए राजी हो गए और इसके बारे में विस्तार से पूछा। फिल्म का ट्रेलर 17 अप्रैल को जारी होगा। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री कृति सैनन हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/M7dume

रणबीर और रणवीर के साथ काम करेंगी आलिया

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सिल्वर स्क्रीन पर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी। आलिया की इस वर्ष ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ प्रदर्शित हुयी है। फिल्म की सफलता के बाद आलिया के पास दो आकर्षक प्रोजेक्ट्स है और जल्द ही वह इनकी शूटिंगभी शुरू करने वाली है।


आलिया रणवीर के साथ ‘गुल्ली ब्वॉय’ और रणबीर कपूर के साथ ‘ड्रैगन’ में नजर आने वाली है। आलिया से जब रणबीर और रणवीर के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने इन दोनों के साथ ही ज्यादा काम नहीं किया है, लेकिन रणवीर सेट पर बहुत ऊर्जावान होते हैं, इसलिए इनके साथ काम करने का अनुभव कुछ अलग होगा। ड्रैगन में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं अपने पक्के मित्र अयान के साथ काम कर रही हूं। रणबीर इनके भी अच्छे दोस्त हैं। मैं देखना चाहती हूं कि रणबीर कैसे इतने अच्छा काम करते हैं। बस यही मेरी तैयारी होगी। इसके अलावा अयान भी मार्गदर्शन करेंगे ही। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/9fFmNh

Wednesday 5 April 2017

अमिताभ व आमिर के साथ आलिया को रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करती नअर आ सकती हैं। बॉलीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ निर्देशित करने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनाई जाएगी। फिल्म में आमिर और अमिताभ की मुख्य भूमिका होगी। यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे।

फिल्म में अमिताभ, आमिर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लिए आमिर के अपोजिट काफी समय अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। चर्चा है कि इस फिल्म की नायिका का चयन हो गया है। बताया जाता है कि यशराज प्रमुख आदित्य चोपडा को मजबूर होकर आमिर की बात माननी पडी है और उन्होंने उनकी पसन्द की नायिका इस फिल्म के लिए ली है। आमिर ने आदित्य के सामने आलिया का नाम सामने रखा था।


आमिर को अपनी इस फिल्म के आलिया ठीक लग रही हैं लेकिन फिल्म के निर्माता आदित्य वाणी कपूर को आमिर के अपोजिट साइन करने का मन बना चुके हैं। अब दोनों के बीच हीरोइन को लेकर कशमकश चल रही है लेकिन लगता है अब आमिर के फैसले के सामने आदित्य ने अपने घुटने टेक दिए हैं। आमिर के साथ अब आलिया भट्ट का नाम सामने आ रहा है। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2oHuAQm

इंदिरा बनर्जी बनीं मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री इडपड्डी के पलानीस्वामी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य,न्यायाधीश और अन्य मौजूद थे। वह न्यायमूर्ति संजय किशन कौल का स्थान लेंगी जिन्हें 18 फरवरी को उच्चतम न्यायालय के लिए पदोन्नत कर दिया गया।


इससे पहले न्यायमूर्ति बनर्जी ने दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था। 24 सितंबर 1957 को जन्मीं न्यायमूर्ति बनर्जी ने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कालेज और लोरेटो हाउस से पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ लॉ में कानून की पढ़ाई की। उन्होंने पांच जुलाई 1985 को वकील के तौर पर पंजीकरण कराया। उन्हें पांच फरवरी 2002 को कोलकाता उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में आठ अगस्त 2016 को उनका स्थानांतरण दिल्ली हाई कोर्ट में कर दिया गया। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2oHx2GT