Friday 12 October 2018

राफेल पर फ्रांस में नया खुलासा

राफेल का मामला भारत से ज्यादा फ्रांस में चर्चा में है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की तीन दिन की फ्रांस यात्रा शुरू होने से ठीक पहले वहां की खोजी वेबसाइट मीडियापार्ट ने राफेल को लेकर नया खुलासा किया है। इसमें एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि डसाल्ट के ऑफसेट पार्टनर के तौर पर रिलायंस डिफेंस का चुनाव भारत के साथ होने वाले करार का ही हिस्सा था। 




एक तरह से मीडियापार्ट ने उस समय के फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे की पुष्टि की है। इसी पोर्टल ने वह खुलासा किया था, जिसमें ओलांद ने कहा था कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा था कि भारत सरकार की ओर से रिलायंस डिफेंस का नाम सुझाया गया था। अभी तक वे अपनी बात पर कायम हैं। अब मीडियापार्ट ने डसाल्ट एविएशन के डिप्टी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के हवाले से कहा है कि कंपनी के पास रिलायंस को चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।  Visit @ https://bit.ly/2Ehw7J3

Friday 5 October 2018

पेट्रोल, डीजल के मूल्य में कटौती की अपील से बिहार सरकार बेअसर

 केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में 2.50 रुपये की कटौती करने के बाद राज्यों से और 2.50 रुपये की कमी करने की अपील का अब तक बिहार सरकार पर असर नहीं दिखा है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा 2.50 रुपये के मूल्यों की कमी से लोगों को कुछ राहत मिली है। बिहार के वित्त मंत्री ने स्वीकार किया है कि केंद्र सरकार द्वारा पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार इस मामले पर विचार कर रही है।




इस बीच बिहार सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में कमी में सहयोग नहीं करने से विपक्ष अब राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साध रही है। इधर, बिहार के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वीकार किया है कि केंद्र सरकार द्वारा पत्र मिलने के बाद बिहार सरकार इस मामले पर विचार कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद अन्य राज्यों से भी तेल में वैट कटौती कर प्रति लीटर 2.50 रुपये राहत देने की अपील की थी। केंद्र की अपील पर भाजपा शासित कुछ राज्यों ने भी तेल पर वैट में कटौती की घोषणा की, लेकिन बिहार पर अब तक केंद्र सरकार की अपील का असर नहीं पड़ा है।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2pE7TOZ

Wednesday 3 October 2018

इमरान खान नवंबर में चीन के पहले आधिकारिक दौरे पर जाएंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अगले महीने चीन के आधिकारिक दौरे पर जाने की संभावना है। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि 50 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से बनने वाला चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी शुरूआत हो गयी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। चीन के साथ बातचीत की जा रही है कि जो क्षेत्र नयी सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं उन पर किस तरह ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।



 महत्वाकांक्षी सीपीईसी परियोजनाओं में बदलाव की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वॉशिंगटन में कुरैशी ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस पर बातचीत के लिए अगले महीने नवंबर में प्रधानमंत्री अपने पहले अधिकारिक दौरे पर चीन जाएंगे। यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आधारभूत ढांचे की जरूरत है। हमे सड़कें, रेल संपर्क, ऑप्टिक फायबर जैसे बहुत कुछ की जरूरत है। हम चाहते हैं कि वे औद्योगिक विकास, कृषि उत्पाद बढ़ाने जैसे क्षेत्रों और देश में गरीबी कम करने में हमारी मदद करें।’’ कुरैशी ने कहा कि इमरान खान सरकार जीवन और आजीविका को बेहतर बनाने, श्रम-केंद्रित उद्योगों और रोजगार सृजन के बारे में बात कर रही है। पाकिस्तान और चीन के बीच करीब होते सबंधों के बारे में पूछे जाने पर कुरैशी ने कहा कि यह अमेरिका के साथ संबंधों की कीमत पर नहीं होगा। Visit @ https://bit.ly/2RqLaTk

Monday 1 October 2018

अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ने की तैयारी में विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्टों की सीरीज में 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करने उतरेंगे जिसमें वह इस विपक्षी टीम के खिलाफ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के सर्वाधिक टेस्ट रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ सकते हैं।




विराट को एशिया कप में भारतीय टीम से आराम दिया गया था जिसमें रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली और उसे सातवीं बार चैंपियन बनाया। विराट दोबारा टीम इंडिया से घरेलू विंडीज सीरीज से जुड़ेंगे। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी लगभग हर सीरीज और हर मैच के जरिये एक ना एक नया रिकार्ड कायम करते हैं और इस बार जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाने के मामले में अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट के लिये यह उपलब्धि आसान मानी जा सकती है जिनके नाम अभी तक विंडीज के खिलाफ 502 रन हैं और वह पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन के 539 रनों से केवल 37 रन पीछे हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें @ https://bit.ly/2P1eUV6