Tuesday 25 September 2018

फ्रांस और इटली तक में घोटालों पर चर्चा

भारत में सरकार हथियार खरीदती है, हेलीकॉप्टर खरीदती है और लड़ाकू विमान खरीदती है और फिर इनके घोटालों की चर्चा बेचने वाले देश में होने लगती है। बोफोर्स तोप खरीद घोटाले की चर्चा बरसों तक स्वीडन में होती रही थी। वैसे ही राफेल लड़ाकू विमान सौदे की चर्चा फ्रांस में हो रही है। फ्रांस की सरकार, विमान बनाने वाली कंपनी, सौदा करने वाले पूर्व राष्ट्रपति और मीडिया बिरादरी सब इसमें उलझे हैं। इसी तरह सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद का सौदा इटली से किया था, जिसके घोटालों की कई साल से चर्चा चल रही है। इसके एक आरोपी को दुबई से प्रत्यर्पित करके भारत लाना है। इस बीच इटली की एक अदालत ने इस मामले में फैसला सुना दिया है। वहां की अदालत ने कहा है कि उसे अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में किसी तरह की गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला है।



ध्यान रहे यह सौदा कांग्रेस के राज में हुआ था, जिसमें कांग्रेस के कई नेताओं के फंसने की चर्चा है। दुबई में पकड़े गए आरोपी का कहना है कि जांच एजेंसियां उस पर सोनिया गांधी का नाम लेने के दबाव डाल रही थीं। तभी यहां की जांच एजेंसियों ने कह दिया है कि वह इटली की अदालत का फैसला नहीं मानेगी। उसकी जांच जारी रहेगी और फैसले से उसकी जांच पर असर नहीं होगा। पर राफेल के मामले में भारत सरकार फ्रांस की सरकार की हर बात मानने को तैयार है क्योंकि इस मामले में मौजूदा सरकार के बड़े लोगों के नाम आ रहे हैं। Visit @ https://bit.ly/2pvYbOC

Monday 17 September 2018

दोपहिया वाहनों पर सम-विषम लागू करने से सुप्रीम कोर्ट ने रोका

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के उस आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी, जिसके तहत दिल्ली में दोपहिया वाहनों पर सम-विषम योजना लागू करने का निर्देश दिया गया था।

न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ को दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एएनएस नादकर्णी ने बताया कि यदि दोपहिया वाहनों पर भी सम - विषम योजना को लागू किया गया तो सार्वजनिक परिवहन में लोगों को समायोजित करना असंभव होगा। इस योजना के तहत सम और विषम संख्या के नंबर वाले वाहनों को हर दूसरे दिन चलने की इजाजत दी जाती है। Visit @ https://bit.ly/2MCRtzf

Saturday 15 September 2018

कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर, हिज्बुल के पांच आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चौगाम में एक अभियान में पांच आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अभियान समाप्त हो गया है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया। इसके बाद आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। 


जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान में लगे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के थे और उनकी मौत सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। आतंकवादी एचएम और लश्कर दोनों के थे। Visit @ https://bit.ly/2MxwQo8

Friday 14 September 2018

दिल्ली, मुंबई को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद् (एसीआई) ने दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को सेवा गुणवत्ता के मामले में संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बेहतरीन हवाई अड्डा घोषित किया है। परिषद् ने बुधवार को यहाँ आयोजित समारोह में वर्ष 2017 के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में हवाई अड्डों को पुरस्कृत किया जिसमें भारत के 11 हवाई अड्डे शामिल हैं। दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों को सालाना चार करोड़ से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही वाले हवाई अड्डों में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। इस श्रेणी में दुनिया के सभी बड़े हवाई अड्डे आते हैं।




इन दोनों को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में किसी भी श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा भी घोषित किया गया। यह पुरस्कार हवाई अड्डों की सेवा गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है। परिषद् ने बताया कि इस बार की सूची में 15 नये हवाई अड्डे शामिल हैं। बीस लाख से कम यात्रियों की आवाजाही वाले हवाई अड्डों में इंदौर को पुरस्कृत किया गया है। बीस से 50 लाख यात्रियों की श्रेणी में लखनऊ को पहला स्थान दिया गया है। हैदराबाद हवाई अड्डे को 50 लाख से एक करोड़ 50 लाख यात्रियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है जबकि इसी श्रेणी में कोचीन, कोलकाता और पुणे हवाई अड्डों को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रखा गया है। @ https://bit.ly/2Ndrsfg

Thursday 13 September 2018

मोदी वाराणसी में 17 को कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 17 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे का आरंभिक प्रोटोकॉल बुधवार देर शाम जिला प्रशासन को मिलते ही अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं। बुधवार को बनारस आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

संयोग से 17 सितंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही करीब 5,000 स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन से जुड़ी फिल्म 'चलो जीते हैं' देखेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि अभी कार्यक्रम स्थल का फिलहाल चयन नहीं हुआ है। सुरक्षा कारणों से पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में फिल्म दिखाई जा सकती है। भाजपा भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भव्य रूप से मनाने की तैयारी में जुट गई है। काशी दौरे पर प्रधानमंत्री बनारस में एक बड़ी रैली करेंगे। @ https://bit.ly/2p3N3bn

Wednesday 5 September 2018

भारत बंद को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट

अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में संशोधन के विरोध में कल प्रस्तावित बंद को देखते हुए समूचे मध्यप्रदेश में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। पुलिस-प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।


दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा और कई लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन ने ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। प्रदेश के छतरपुर, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, मुरैना और श्योपुर जिलों में जिला प्रशासन ने ऐहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी है। निषेधाज्ञा के दौरान इन जिलों की सीमाओं में कोई भी रैली, जुलूस, शोभायात्रा, धरना-प्रदर्शन और सार्वजनिक सभा आदि बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के प्रतिबंधित रहेंगें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी ऐसे संदेश का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय व जाति विशेष की भावना आहत हो या वह राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को हानि पहुंचाता हो। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें  @ https://bit.ly/2oJ4Tk0