Wednesday 22 March 2017

जीएसटी 1 जुलाई से लागू होने की उम्मीद: जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) इस साल पहली जुलाई से लागू किया जा सकेगा। उन्होंने साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि संसद के मौजूदा बजट सत्र में इससे संबंधित विधेयक पारित हो जाएंगे।


जेटली ने यहां भारत के नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की ओर से आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के महापरीक्षकों के 23वें सम्मेलन के दौरान कहा, “जीएसटी भारत में सबसे बड़ा सुधार है। उम्मीद है यह एक जुलाई से लागू हो जाएगा। उम्मीद है कि इससे संबंधित विधेयकों को संसद से मंजूरी मिल जाएगी। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2mPxjFm

जैकलीन के साथ काम नही कर रहे अक्षय

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार पूर्व मिस श्रीलंका और जानी मानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के साथ काम नही कर रहे हैं।बॉलीवुड में चर्चा थी कि अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।


लेकिन अब पता चला है कि अक्षय कुमार फिलहाल कोई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नहीं कर रहे हैं।चर्चा हो रही थी कि अक्षय कुमार एक रोमांटिक कॉमेडी में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम होगा ‘रूतबा’.. फिल्म की एक्ट्रेस का नाम जैकलीन फर्नाडींस बताया जा रहा था। अक्षय कुमार फिलहाल किसी रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। अक्षय इस वक्त पैडमैन, रोबोट 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा और सलमान- करण की प्रोडक्शन फिल्म में काम कर रहे हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2mPDOIu

Thursday 9 March 2017

सायना ने गत चैंपियन ओकुहारा को हराया

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने चोट से उबरने के बाद शानदार शुरुआत करते हुये गत चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।आठवीं वरीयता प्राप्त सायना ने विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की खिलाड़ी ओकुहारा को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।इस जीत के साथ ही सायना ने ओकुहारा से 2015 में मिली हार का बदला भी ले लिया है।


विश्व रैंकिंग में नाैवें नंबर की खिलाड़ी सायना ने गत चैंपियन ओकुहारा के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 6-1 कर लिया है।सायना के अलावा रियो ओलंपिक की रजत विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। छठी वरीयता प्राप्त ने सिंधू ने एकतरफ अंदाज में डेनमार्क की मैटे पॉल्सन को मात्र 29 मिनट में 21-10, 21-11 से पीट दिया।वहीं प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को कड़े संघर्ष में 17-21, 22-20, 21-19 से हराया। लेेकिन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में हारकरबाहर हो गयीं। @ http://bit.ly/2mm8kLg

अक्षय से अपनी तुलना करवाना चाहते हैं वरूणधवन

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन अपनी तुलना खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार से करवाना चाहते हैं। वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वरुण को अपनी तुलना केवल अक्षय कुमार से ही करवानी है। वरुण इस साल शानदार धमाके करने वाले हैं।


पहले बदरीनाथ की दुल्हनिया और फिर जुड़वा 2। दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस स्कोर लगभग 100 करोड़ आंका जा रहा है। वरुण धवन ने कहा मैं बहुत खुश हूं कि मैं ऐसी फिल्में कर रहा हूं। मेरी जेनरेशन का कोई एक्टर अब कॉमेडी नहीं करता। यहां तक कि अक्षय कुमार को छोड़कर आज कल कोई भी कॉमेडी नहीं कर रहा है। वरुण धवन का कहना है कि वह अक्षय़ कुमार की तरह ऑल राउंडर बनना चाहते हैं। बॉलीवुड समाचार के बारे में अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ http://bit.ly/2moLnZD

Monday 6 March 2017

मरे ने दुबई ओपन खिताब जीता

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को को फाइनल में लगातार सेटों में 6-3,6-2 से हराकर दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। शीर्ष वरीय मरे का यह साल का पहला खिताब भी है। वर्दास्को के खिलाफ पिछले 13 मुकाबलों में 12 जीत चुके मरे ने फाइनल में अपेक्षाकृत सतर्क शुरूआत की लेकिन जल्द ही खेल में तेजी लाते हुए पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।


तेज गति से गेंद पर प्रहार करने में माहिर वर्दास्को ने इस मैच में भी अच्छी शुरूआत की और एक समय मरे के खिलाफ बढ़त भी बना ली थी लेकिन मरे ने तमाम अनुभव को झोंकते हुए स्पेन के प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ा और सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में मरे ज्यादा प्रभावी दिखे और शक्तिशाली खेल दिखाते हुए सेट और खिताब अपने नाम कर लिया। यह मरे का 45 वां करियर खिताब भी है। मरे ने जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि  निश्चित रूप से मैं यहां पहली बार जीत कर बेहद खुश हूं। यह साल की बेहतरीन शुरूआत कही जा सकती है। अधिक जानकारी के  लिए क्लिक करें @ goo.gl/pNW2nH

नये यात्रा प्रतिबंध आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश में कुछ मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के प्रवेश को अस्थायी तौर पर रोकने और राष्ट्र के शरणार्थी कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिये एक संशोधित शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में हैं। आदेश की आधिकारिक घोषणा से पहले नाम गोपनीय रखने की शर्त पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि आदेश को आज जारी किये जाने की योजना है। संघीय अदालत द्वारा इस बाबत ट्रंप के शुरूआती प्रयासों पर रोक लगाने के बाद से ही नये आदेश पर काम जारी है लेकिन प्रशासन लगातार इसे टाल रहा था ताकि वह उन एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सके जिनकी यात्रा प्रतिबंध को लागू करने के लिए जरूरत होगी।


ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि नये आदेश का लक्ष्य, पहले आदेश के समक्ष आई कानूनी चुनौतियों से उबरना है। उसका मकसद वही है, अमेरिका से संभावित आतंकियों को बाहर रखना । वहीं सरकार दुनिया के कुछ विशेष स्थानों से आने वाले शरणार्थियों और वीजा आवेदकों की कठोर जांच प्रणाली की समीक्षा भी कर रही है। ट्रंप के मूल आदेश में इराक, ईरान, सोमालिया, सूडान, यमन, सीरिया और लीबिया से लोगों के अमेरिका आने पर अस्थायी रोक लगाई गयी थी। इसमें अमेरिकी शरणार्थी कार्यक्रम भी रोक दिया गया था। संशोधित आदेश में प्रतिबंधित देशों की उस सूची से इराक का नाम हटाया जा सकता है जिनके नागरिकों के अमेरिकी यात्रा पर आने पर 90 दिन का प्रतिबंध लगा हुआ है। @ goo.gl/8HZNZM